Sunday, 27 December 2015



HAPPY NEW YEAR
||2016||

क्या किया उसने जो उसका ख्याल आ गया। 
किसी को  जबाब तो किसी को सवाल भा  गया। 
रात का  ख्वाब जब टूटा तो आँखे चकाचौध हो गयी ,
देखा जब एक नजर रौशनी में , नया आ गया। 


मैं शेष नाथ आप सभी भारत वाशियों को नए वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ और आशा करता हु की आप सभी लोग भी हमारी तरह भारतवर्ष को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में अपना सहयोग बनाये रखेंगे। 

आइये इस नव वर्ष पर संकल्प ले कि न नशा करेंगे ना ही किसी को करने का सलाह देंगे. 
दोस्तों देश तभी सुधरेगा जब हम सुधरेंगे। 
-:-शेष नाथ 

No comments: