जीवन दान
हमारे मानव समाज में सदियों से यह चला आ रहा है कि जीवन का मूल्य केवल वाही जान पता है जो अपने जीवन कल में अनेको भिन्न भिन्न परिस्थियों को झेलता हैं। अन्यथा जो सदैव कठिनाइयों से कोसो हो वह क्या जाने की मुसीबत क्या होती हैं। कुछ मुशिबते ऐसी भी होती हैं कि जो जिसपे आती हैं उससे ज्यादा उसके करीबियों को दुखी करती हैं और इस प्रकार की मुसीबते होती तो काम हैं मगर जब होती हैं सचमुच खून के आंसू रुला देती हैं। जरुरत इस बात की हैं कि ऐसी मुसीबत हैं क्या जो हमें ज्यादा परेसान करती हैं।
No comments:
Post a Comment